One Fine Day,
All of Us
Will Get Busy
With Our Lives,
Long Working Hours,
No More Classes, Lectures, Friends & SMS,
Won’t Have Time
For Ourselves,
At Such A Day
You’ll Look
Outside Your Window
And See
The Good Old Memories
Flash You By
And You’ll
Get A Smile
With A Tear
In Your Eyes
And You’ll
Turn Back to
Your Work
Thinking
I wish
I Could
Go back...
This Message is
To all My friends
Who Helped To Create
Such A Wonderful Memories.
Courtesy - Rajeev Saxena
Tuesday, July 17, 2007
Monday, July 16, 2007
Busy Or Lazy - Part 2
dosti mein har waqt ajmaish hoti hai
doston se milney kee khwahish hoti hai
doston ko kabhi yaad nahin karte
kyounki yaad wo aatey hain
jinhein bhoolne kee gunjaish hoti hai
Courtesy - Indranil Ganguly, friend of "lloyd"
doston se milney kee khwahish hoti hai
doston ko kabhi yaad nahin karte
kyounki yaad wo aatey hain
jinhein bhoolne kee gunjaish hoti hai
Courtesy - Indranil Ganguly, friend of "lloyd"
Busy Or Lazy
Hume pata hain aap bahut
busy hain,
zyada nahi par thode se
lazy hain,
mana ke milna bahut hi
mushkil hain,
par mail karna to bahut
easy hain...!!!!!
Courtesy - Furkan Ali Khatri
busy hain,
zyada nahi par thode se
lazy hain,
mana ke milna bahut hi
mushkil hain,
par mail karna to bahut
easy hain...!!!!!
Courtesy - Furkan Ali Khatri
Sunday, July 15, 2007
तुम से अच्छा कौन हैं
आंख है भरी भरी और तुम, मुस्कुराने की बात करते हो
आंख है भरी भरी और तुम, मुस्कुराने की बात करते हो
जिंदगी खफा खफा और तुम, दिल लगाने की बात करते हो
आंख है भरी भरी और तुम, मुस्कुराने की बात करते हो
मेरे हालात ऐसे हैं, कि मैं कुछ कर नहीं सकती
मेरे हालात ऐसे हैं, कि मैं कुछ कर नहीं सकती
तड़पता है यह दिल लेकिन, मैं आहें भर नहीं सकती
ज़ख्म है हरा हरा और तुम, चोट खाने की बात करते हो
जिन्दगी खफा खफा और तुम, दिल लगाने की बात करते हो
आंख है भरी भरी और तुम, मुस्कुराने की बात करते हो
ज़माने में भला कैसे, मोहब्बत लोग करते हैं
ज़माने में भला कैसे, मोहब्बत लोग करते हैं
वफ़ा के नाम की अब तो, शिक़ायत लोग करते हैं
आग है बुझी बुझी और तुम, लौ जलाने की बात करते हो
जिन्दगी खफा खफा और तुम, दिल लगाने की बात करते हो
आंख है भरी भरी और तुम, मुस्कुराने की बात करते हो
कभी जो ख़्वाब देखा तो, मिली परछाईयाँ मुझको
कभी जो ख़्वाब देखा तो, मिली परछाईयाँ मुझको
मुझे महफिल की ख्वाहिश थी, मिली तन्हाईयाँ मुझको
हर तरफ धुँआ धुँआ और तुम, आशियाने की बात करते हो
जिन्दगी खफा खफा और तुम, दिल लगाने की बात करते हो
आंख है भरी भरी और तुम, मुस्कुराने की बात करते हो
आंख है भरी भरी और तुम, मुस्कुराने की बात करते हो
जिंदगी खफा खफा और तुम, दिल लगाने की बात करते हो
आंख है भरी भरी और तुम, मुस्कुराने की बात करते हो
मेरे हालात ऐसे हैं, कि मैं कुछ कर नहीं सकती
मेरे हालात ऐसे हैं, कि मैं कुछ कर नहीं सकती
तड़पता है यह दिल लेकिन, मैं आहें भर नहीं सकती
ज़ख्म है हरा हरा और तुम, चोट खाने की बात करते हो
जिन्दगी खफा खफा और तुम, दिल लगाने की बात करते हो
आंख है भरी भरी और तुम, मुस्कुराने की बात करते हो
ज़माने में भला कैसे, मोहब्बत लोग करते हैं
ज़माने में भला कैसे, मोहब्बत लोग करते हैं
वफ़ा के नाम की अब तो, शिक़ायत लोग करते हैं
आग है बुझी बुझी और तुम, लौ जलाने की बात करते हो
जिन्दगी खफा खफा और तुम, दिल लगाने की बात करते हो
आंख है भरी भरी और तुम, मुस्कुराने की बात करते हो
कभी जो ख़्वाब देखा तो, मिली परछाईयाँ मुझको
कभी जो ख़्वाब देखा तो, मिली परछाईयाँ मुझको
मुझे महफिल की ख्वाहिश थी, मिली तन्हाईयाँ मुझको
हर तरफ धुँआ धुँआ और तुम, आशियाने की बात करते हो
जिन्दगी खफा खफा और तुम, दिल लगाने की बात करते हो
आंख है भरी भरी और तुम, मुस्कुराने की बात करते हो
गर्ल फ्रेंड (१९६०) - आलोक जैन
किशोर:
कश्ती का खामोश सफ़र है, शाम भी है तनहाई भी
दूर किनारे पर बजती है लहरों की शेहनाई भी
आज मुझे कुछ कहना है, आज मुझे कुछ कहना है
लेकिन ये शर्मीली निगाहें मुझको इजाज़त दें तो कहूं
खुद मेरी बेताब उमंगें थोड़ी फुरसत दें तो कहूँ
आज मुझे कुछ कहना है, आज मुझे कुछ कहना है
सुधा:
जो कुछ तुमको कहना है, वो मेरे ही दिल की बात ना हो
जो है मेरे ख्वाबों की मंज़िल, उस मंज़िल की बात ना हो
किशोर:
कहते हूए डर सा लगता है, कह कर बात ना खो बैठूं
ये जो ज़रा सा साथ सा मिला है, ये भी साथ ना खो बैठूं
सुधा:
कब से तुम्हारे रास्ते में, मैं फूल बिछाए बैठी हूँ
कहना है जो कह भी चुको, मैं आस लगाए बैठी हूँ
किशोर:
दिल ने दिल की बात समझ ली, अब मुँह से क्या कहना है
आज नहीं तो कल कह देंगे, अब तो साथ ही रहना है
सुधा:
कह भी चुको जो कहना है
किशोर:
छोडो, अब क्या कहना है ।
कश्ती का खामोश सफ़र है, शाम भी है तनहाई भी
दूर किनारे पर बजती है लहरों की शेहनाई भी
आज मुझे कुछ कहना है, आज मुझे कुछ कहना है
लेकिन ये शर्मीली निगाहें मुझको इजाज़त दें तो कहूं
खुद मेरी बेताब उमंगें थोड़ी फुरसत दें तो कहूँ
आज मुझे कुछ कहना है, आज मुझे कुछ कहना है
सुधा:
जो कुछ तुमको कहना है, वो मेरे ही दिल की बात ना हो
जो है मेरे ख्वाबों की मंज़िल, उस मंज़िल की बात ना हो
किशोर:
कहते हूए डर सा लगता है, कह कर बात ना खो बैठूं
ये जो ज़रा सा साथ सा मिला है, ये भी साथ ना खो बैठूं
सुधा:
कब से तुम्हारे रास्ते में, मैं फूल बिछाए बैठी हूँ
कहना है जो कह भी चुको, मैं आस लगाए बैठी हूँ
किशोर:
दिल ने दिल की बात समझ ली, अब मुँह से क्या कहना है
आज नहीं तो कल कह देंगे, अब तो साथ ही रहना है
सुधा:
कह भी चुको जो कहना है
किशोर:
छोडो, अब क्या कहना है ।
Saturday, July 14, 2007
जयपुर की गर्मी के
कितना अच्छा लगता है
जयपुर की सड़कों पर
जाना
रोज टहलने
गरमी के मौसम में तड़के
थोड़े से अंधियारे में
सड़क किनारे
बिछी खाट पर
सोते हैं जन
रंग बिरंगी कथरी ओढ़े
टुकड़ों-टुकड़ों गुथी कला के
सहज फलक से
धीमे-धीमे बहती है पुरवा
अमलतास के
स्वर्ण घुन्घुरुओं को झनकाती
खिले हुए
गुलमोहरों से ढकी
हलचल रहित स्तब्ध वधूटी जैसी
निर्मल सड़कें
शांत !!
घने यातायातों से दूर
ऊँट गाड़ी का सहज गुजरना
धीरे-धीरे
झरती हुई नीम के नीचे
कितना अच्छा लगता है
सूरज के आने से पहले
घने शहर में
कोलाहल भर जाने से पहले।
सोजन्य से - आलोक जैन के "दोस्त" की ओर से
जयपुर की सड़कों पर
जाना
रोज टहलने
गरमी के मौसम में तड़के
थोड़े से अंधियारे में
सड़क किनारे
बिछी खाट पर
सोते हैं जन
रंग बिरंगी कथरी ओढ़े
टुकड़ों-टुकड़ों गुथी कला के
सहज फलक से
धीमे-धीमे बहती है पुरवा
अमलतास के
स्वर्ण घुन्घुरुओं को झनकाती
खिले हुए
गुलमोहरों से ढकी
हलचल रहित स्तब्ध वधूटी जैसी
निर्मल सड़कें
शांत !!
घने यातायातों से दूर
ऊँट गाड़ी का सहज गुजरना
धीरे-धीरे
झरती हुई नीम के नीचे
कितना अच्छा लगता है
सूरज के आने से पहले
घने शहर में
कोलाहल भर जाने से पहले।
सोजन्य से - आलोक जैन के "दोस्त" की ओर से
Sunday, July 8, 2007
बारिश
बारिश में टपकती बूंदें
धरती को ललचाती बूंदें
अब थोडी थम गयी हैं
रस्ते के ख्ड्डों में जम गयी हैं
आसमान ने जब धरती को देखा होगा
उसके दिल में इसे छूने का अरमान जागा होगा
मेघ मल्हार के राग गाती बूंदें
अपने प्रियतम को आगोश में लेटी बूंदें
इन बूंदों को देख कर मन रोमानी हो जाता है
इसे धरती में युं मिलते देख, अपना प्रियतम याद आता है
जाने कहां है, और क्या कर रहा है
शायद मेरी तरह बेठ कर, याद मुझे कर रहा है
ना किया हो, इसकी कोई वजह नहीं
उसकी याद ही है बारिश की वजह भी
सोजन्य से - आलोक जैन के अच्छे मित्र
धरती को ललचाती बूंदें
अब थोडी थम गयी हैं
रस्ते के ख्ड्डों में जम गयी हैं
आसमान ने जब धरती को देखा होगा
उसके दिल में इसे छूने का अरमान जागा होगा
मेघ मल्हार के राग गाती बूंदें
अपने प्रियतम को आगोश में लेटी बूंदें
इन बूंदों को देख कर मन रोमानी हो जाता है
इसे धरती में युं मिलते देख, अपना प्रियतम याद आता है
जाने कहां है, और क्या कर रहा है
शायद मेरी तरह बेठ कर, याद मुझे कर रहा है
ना किया हो, इसकी कोई वजह नहीं
उसकी याद ही है बारिश की वजह भी
सोजन्य से - आलोक जैन के अच्छे मित्र
Friday, July 6, 2007
मिस्टर एक्स इन बोम्बे - देवेन्द्र कुमार शर्मा
मेरे महबूब क़यामत होगी
आज रुसवा तेरी गलियों में मोहब्बत होगी
मेरी नज़रें तो गिला करती हैं
तेरे दिल को भी सनम तुझसे शिक़ायत होगी
मेरे महबूब ...
तेरी गली में आता सनम
नगमा वफ़ा का गाता सनम
तुझसे सुना ना जाता सनम
फिर आज इधर आया हूँ मगर यह कहने में दीवाना
ख़त्म बस आज यह वहशत होगी
आज रुसवा तेरी गलियों में मोहब्बत होगी
मेरे महबूब ...
मेरी तरह तू आहें भरे
तू भी किसी से प्यार करे
और रहे वो तुझसे परे
तूने ओ सनम ढाये हैं सितम तो यह तू भूल ना जाना
कि ना तुझसे भी इनायत होगी
आज रुसवा तेरी गलियों में मोहब्बत होगी
मेरे महबूब ...
मेरे महबूब क़यामत होगी
आज रुसवा तेरी गलियों में मोहब्बत होगी
नाम निकलेगा तेरा ही लब से
जान जब इस दिल-ए-नाकाम से रुखसत होगी
मेरे महबूब ...
मेरे सनम के दर से अगर
बाद-ए-सबा हो तेरा गुजर
कहना सितमगर कुछ है खबर
तेरा नाम लिया जब तक भी जिया ए शमा तेरा परवाना
जिससे तुझे आज भी नफरत होगी
आज रुसवा तेरी गलियों में मोहब्बत होगी
मेरे महबूब ...
आज रुसवा तेरी गलियों में मोहब्बत होगी
मेरी नज़रें तो गिला करती हैं
तेरे दिल को भी सनम तुझसे शिक़ायत होगी
मेरे महबूब ...
तेरी गली में आता सनम
नगमा वफ़ा का गाता सनम
तुझसे सुना ना जाता सनम
फिर आज इधर आया हूँ मगर यह कहने में दीवाना
ख़त्म बस आज यह वहशत होगी
आज रुसवा तेरी गलियों में मोहब्बत होगी
मेरे महबूब ...
मेरी तरह तू आहें भरे
तू भी किसी से प्यार करे
और रहे वो तुझसे परे
तूने ओ सनम ढाये हैं सितम तो यह तू भूल ना जाना
कि ना तुझसे भी इनायत होगी
आज रुसवा तेरी गलियों में मोहब्बत होगी
मेरे महबूब ...
मेरे महबूब क़यामत होगी
आज रुसवा तेरी गलियों में मोहब्बत होगी
नाम निकलेगा तेरा ही लब से
जान जब इस दिल-ए-नाकाम से रुखसत होगी
मेरे महबूब ...
मेरे सनम के दर से अगर
बाद-ए-सबा हो तेरा गुजर
कहना सितमगर कुछ है खबर
तेरा नाम लिया जब तक भी जिया ए शमा तेरा परवाना
जिससे तुझे आज भी नफरत होगी
आज रुसवा तेरी गलियों में मोहब्बत होगी
मेरे महबूब ...
A True Story
In the last Diwali vacation, my couple of friends had gone to Delhi . They rented a taxi for local sight-seeing.
The driver was an old sardar, and boys being boys, they began cracking sardarji jokes, just to insinuate the old man.
But to their surprise, the fellow remained unperturbed.
At the end of the sight-seeing, they paid up the hire-charges. The sardar returned the change.
Moreover, he gave each one of them one rupee extra and said, (in Hindi , of course) , ''son, since morning you have been telling sardarji jokes. I listened to them all and let me tell you, some of them were in a very bad taste. Still, I don't mind coz I know that you are young blood and are yet to see the world. But I have just one request. Here I am giving you one rupee each. Give it to the first sardar beggar that you come across in this city."
After several days, my friends still had that one rupee coin with them. they couldn't find a single sardar begging on the streets of Delhi." Friends, we all love sardar jokes. But the fact of matter is that Sikhs are one of the most prosperous and diversified communities in the world. The secret behind their universal success, according to me , is their willingness to do any job with utmost dedication.. A sardar will drive a truck or set up a roadside garage or a dhaba, but he will never beg on the streets. Are we just going to pass on long forwarded mails of sardar jokes, or are we going to try and bring our own community on par with theirs?
Courtesy - A Friend From C-DOT
Team Spirit
There were about 70 scientists working on a very hectic project. All of them were really frustrated due to the pressure of work and the demands of their boss but everyone was loyal to him and did not think of quitting the job.
One day, one scientist came to his boss and told him - Sir, I have promised to my children that I will take them to the exhibition going on in our township. So I want to leave the office at 5:30 PM. His boss replied "OK, You're permitted to leave the office early today".
The Scientist started working. He continued his work after lunch. As usual he got involved to such an extent that he looked at his watch when he felt, he was close to completion. The time was 8:30 PM. Suddenly he remembered of the promise he had given to his children. He looked for his boss, he was not there. Having told him in the morning itself, he closed everything and left for home.
Deep within himself, he was feeling guilty for having disappointed his children. He reached home. Children were not there. His wife alone was sitting in the hall and reading magazines. The situation was explosive, any talk would boome rang on him. His wife asked him, "Would you like to have coffee or shall I straight away serve dinner if you are hungry." The man replied "If you would like to have coffee, I too will have but what about Children ?" Wife replied "You don't know ? Your manager came here at 5:15 PM and has taken the children to the exhibition". What had really happened was ... The boss who granted him permission was observing him working seriously at 5:00 PM. He thought to himself, this person will not leave the work, but if he has promised his children they should enjoy the visit to exhibition. So he took the lead in taking them to exhibition.
The boss does not have to do it everytime. But once it is done, loyalty is established. That is why all the scientists at Thumba continued to work under their boss eventhough the stress was tremendous. By the way , can you hazard a guess as to who the boss was..?
He was none other than Dr. A. P. J. Abdul Kalam, President of India.
Courtesy - Aalok Jain
Thursday, July 5, 2007
हमारे प्यारे कालेज के दिन
यह डिग्री भी ले लो, ये नौकरी भी ले लो,
भले छीन लो मुझ से "यु एस ए" का वीसा ...........
मगर मुझ को लौटा दो कालेज का कैंटीन,
वो चाय का पानी वो तीखा समोसा ..........
कड़ी धूप में अपने घर से निकलना,
वो प्रोजेक्ट की खातिर शहर भर भटकना,
वो लेक्चर में दोस्तों की प्रोक्सी लगाना
वो सर को चिढाना, वो हवाई जहाज उडाना,
वो सब्मीशन की रातों को जगना जगाना,
वो जुबानी की कहानी, वो प्रेक्टिकल का किस्सा .....
बिमारी का रीज़न दे के समय बढाना,
वो दूसरों के assignments को अपना बनाना,
वो सेमीनार के दिन पैरों का chhatpatanna,
वो वर्कशोप में दिन रात पसीना बहाना,
वो परीक्षा के दिन का बेचैन माहौल,
पर वो माँ का विश्वास - टीचर का भरोसा .....
वो पेड़ों के नीचे गप्पे लडाना,
वो रातों में ड्राइंग शीट्स बनाना,
वो परीक्षाओं के आख़री दिन थीएटर में जाना,
वो भोले से फ्रेशेर्स को हमेशा सताना
विदाउट एनी रीजन कॉमन ऑफ़ पे जाना,
टेस्ट के वक़्त टेबल में किताबों को रखना,
इसी तरह टीचर्स को देना झांसा ........
कालेज की सबसे पुरानी निशानी,
वो चाय वाला जिसे सारे कहते थे ... जानी ,
वो जानी के हाथों की चाय मीठी,
वो चुपके से जरनल में भेजी हुई चिट्ठी,
वो पढ़ते ही चिट्ठी उसका भड़कना,
वो चहरे की लाली वो आंखों का गुस्सा .....
कालेज की वो सारी लम्बी सी रातें,
वो दोस्तों से कैंटीन में प्यारी सी बातें,
वो गेद्रिंग के दिन का लड़ना झगड़ना,
वो लड़कियों का यूँही हमेशा अकड़ना,
भुलाये नहीं भूल सकता है कोई,
वो कालेज, वो बातें, वो शरारतें वो जवानी ...
काश हम फिर दोहरा सकते कहानी ......
वो कागज़ की कश्ती वो बारिश का पानी ....
सोजन्य से: राजीव सक्सेना के मित्र
भले छीन लो मुझ से "यु एस ए" का वीसा ...........
मगर मुझ को लौटा दो कालेज का कैंटीन,
वो चाय का पानी वो तीखा समोसा ..........
कड़ी धूप में अपने घर से निकलना,
वो प्रोजेक्ट की खातिर शहर भर भटकना,
वो लेक्चर में दोस्तों की प्रोक्सी लगाना
वो सर को चिढाना, वो हवाई जहाज उडाना,
वो सब्मीशन की रातों को जगना जगाना,
वो जुबानी की कहानी, वो प्रेक्टिकल का किस्सा .....
बिमारी का रीज़न दे के समय बढाना,
वो दूसरों के assignments को अपना बनाना,
वो सेमीनार के दिन पैरों का chhatpatanna,
वो वर्कशोप में दिन रात पसीना बहाना,
वो परीक्षा के दिन का बेचैन माहौल,
पर वो माँ का विश्वास - टीचर का भरोसा .....
वो पेड़ों के नीचे गप्पे लडाना,
वो रातों में ड्राइंग शीट्स बनाना,
वो परीक्षाओं के आख़री दिन थीएटर में जाना,
वो भोले से फ्रेशेर्स को हमेशा सताना
विदाउट एनी रीजन कॉमन ऑफ़ पे जाना,
टेस्ट के वक़्त टेबल में किताबों को रखना,
इसी तरह टीचर्स को देना झांसा ........
कालेज की सबसे पुरानी निशानी,
वो चाय वाला जिसे सारे कहते थे ... जानी ,
वो जानी के हाथों की चाय मीठी,
वो चुपके से जरनल में भेजी हुई चिट्ठी,
वो पढ़ते ही चिट्ठी उसका भड़कना,
वो चहरे की लाली वो आंखों का गुस्सा .....
कालेज की वो सारी लम्बी सी रातें,
वो दोस्तों से कैंटीन में प्यारी सी बातें,
वो गेद्रिंग के दिन का लड़ना झगड़ना,
वो लड़कियों का यूँही हमेशा अकड़ना,
भुलाये नहीं भूल सकता है कोई,
वो कालेज, वो बातें, वो शरारतें वो जवानी ...
काश हम फिर दोहरा सकते कहानी ......
वो कागज़ की कश्ती वो बारिश का पानी ....
सोजन्य से: राजीव सक्सेना के मित्र
दी ग्रेट गेम्ब्लेर - देवेन्द्र कुमार गुप्ता "लोयड"
दो लब्जों की है, दिल की कहानी
या हैं मोहब्बत, या है जवानी
दिल की बातो का, मतलब ना पूछो
कुछ और हम से, बस अब ना पूछो
जिस के लिए है दुनिया दीवानी,
या है मोहब्बत या है जवानी
ये कश्ती वाला, क्या गा रहा था
कोई इसे भी, याद आ रहा था
किस्से पुराने, यादे पुरानी
या है मोहब्बत, या है जवानी
इस ज़िन्दगी के, दिन कितने कम हैं
कितनी हैं खुशियाँ, और कितने गम हैं
लग जा गले से, रुत है सुहानी
या है मोहब्बत, या है जवानी
या हैं मोहब्बत, या है जवानी
दिल की बातो का, मतलब ना पूछो
कुछ और हम से, बस अब ना पूछो
जिस के लिए है दुनिया दीवानी,
या है मोहब्बत या है जवानी
ये कश्ती वाला, क्या गा रहा था
कोई इसे भी, याद आ रहा था
किस्से पुराने, यादे पुरानी
या है मोहब्बत, या है जवानी
इस ज़िन्दगी के, दिन कितने कम हैं
कितनी हैं खुशियाँ, और कितने गम हैं
लग जा गले से, रुत है सुहानी
या है मोहब्बत, या है जवानी
इजाजत - आलोक जैन
एक दफा वो याद है तुमको
बिन बत्ती जब साइकिल का चालान हुआ था
हमने कैसे भूखे प्यासे बेचारों सी एक्टिंग की थी
हवलदार ने उल्टा एक अठन्नी देकर भेज दिया था
एक चवन्नी मेरी थी
वो भिजवा दो
और भी मेरा कुछ सामान तुम्हारे पास पड़ा है
वो भिजवा दो
सावन के कुछ भीगे - भीगे दिन रखे हैं
और तुम्हारे ख़त में लिपटी राख पडी है
वो राख भुजा दो
और भी मेरा कुछ समान तुम्हारे पास पड़ा है वो भिजवा दो
पतझड़ में कुछ पत्तों के गिरने की आहट
कानों में एक बहार पहुंच कर लॉट आई थी
वो बाजवा दो
वो भिजवा दो
और भी मेरा कुछ समान तुम्हारे पास पड़ा है वो भिजवा दो
एक सौ सोलह चांद की रातें
और तुम्हारे काँधे का तिल
गीली मेंहदी की खुशबू
झूठ-मूठ के वादे कुछ
वो भिजवा दो
और भी मेरा कुछ समान तुम्हारे पास पड़ा है वो भिजवा दो
बिन बत्ती जब साइकिल का चालान हुआ था
हमने कैसे भूखे प्यासे बेचारों सी एक्टिंग की थी
हवलदार ने उल्टा एक अठन्नी देकर भेज दिया था
एक चवन्नी मेरी थी
वो भिजवा दो
और भी मेरा कुछ सामान तुम्हारे पास पड़ा है
वो भिजवा दो
सावन के कुछ भीगे - भीगे दिन रखे हैं
और तुम्हारे ख़त में लिपटी राख पडी है
वो राख भुजा दो
और भी मेरा कुछ समान तुम्हारे पास पड़ा है वो भिजवा दो
पतझड़ में कुछ पत्तों के गिरने की आहट
कानों में एक बहार पहुंच कर लॉट आई थी
वो बाजवा दो
वो भिजवा दो
और भी मेरा कुछ समान तुम्हारे पास पड़ा है वो भिजवा दो
एक सौ सोलह चांद की रातें
और तुम्हारे काँधे का तिल
गीली मेंहदी की खुशबू
झूठ-मूठ के वादे कुछ
वो भिजवा दो
और भी मेरा कुछ समान तुम्हारे पास पड़ा है वो भिजवा दो
Wednesday, July 4, 2007
Naveen Garg
I am Continuing in WAPCOS and now posted at Gurgaon (HQ Office), settled in Delhi since 1992.
I tried so many times to search our old class mates on net but could not get any contact.
बल्ली की सेहत का राज !!
सेहत का राज !
प्रेमराज के हाथ की दाल !!
बहुत सीक्रेट है बात !
बनाता था खूब तरहके के साथ !!
डालता था खूब मिर्ची, धनिया ओर घी !
ओ ये छड यार, होर दसन में की (लिटिल पंजाबी) !!
अफ़सोस खुद ही खा जाता था सारी !
बस कभी कभी ही जगती थी किस्मत हमारी !!
लोयड यार बीस साल बाद भी तुझे समझ नहीं आई !
सेहत क्या ख़ाक बनेगी, अगर प्रेमराज के हाथ की दाल ही नहीं खायी !!
बलविंदर सिंह "बल्ली"
प्रेमराज के हाथ की दाल !!
बहुत सीक्रेट है बात !
बनाता था खूब तरहके के साथ !!
डालता था खूब मिर्ची, धनिया ओर घी !
ओ ये छड यार, होर दसन में की (लिटिल पंजाबी) !!
अफ़सोस खुद ही खा जाता था सारी !
बस कभी कभी ही जगती थी किस्मत हमारी !!
लोयड यार बीस साल बाद भी तुझे समझ नहीं आई !
सेहत क्या ख़ाक बनेगी, अगर प्रेमराज के हाथ की दाल ही नहीं खायी !!
बलविंदर सिंह "बल्ली"
Monday, July 2, 2007
गरमी के दिन और पहाड़ों का सफ़र
हम थे तुम थे साथ नदी थी
पर्वत पर आकाश टिका था
झरनों की गति मन हरती थी
रुकी रुकी कोहरे की बाहें
हरयाली की शीतल छांहे
रिमझिम से भीगे मौसम में
सन्नाटे की धुन बजती थी
मनिमुक्ता से सांझ सवेरे
धुली धुली दोपहर को घेरे
हाथों को बादल छूते थे
बूंदों में बारिश झरती थी
गहरी घाटी ऊँचे धाम
मोड़ मन्नतें शालिग्राम
झरझर कर झरते संगम पर
खेतों से लिपटी बस्ती थी
गरम हवा का नाम नहीं था
कहीँ उमस का ठाम नहीं था
खेतों सजी धान की फसलें
अम्बर तक सीढ़ी बुनती थी
सौजन्य से: आलोक जैन के अच्छे मित्र
पर्वत पर आकाश टिका था
झरनों की गति मन हरती थी
रुकी रुकी कोहरे की बाहें
हरयाली की शीतल छांहे
रिमझिम से भीगे मौसम में
सन्नाटे की धुन बजती थी
मनिमुक्ता से सांझ सवेरे
धुली धुली दोपहर को घेरे
हाथों को बादल छूते थे
बूंदों में बारिश झरती थी
गहरी घाटी ऊँचे धाम
मोड़ मन्नतें शालिग्राम
झरझर कर झरते संगम पर
खेतों से लिपटी बस्ती थी
गरम हवा का नाम नहीं था
कहीँ उमस का ठाम नहीं था
खेतों सजी धान की फसलें
अम्बर तक सीढ़ी बुनती थी
सौजन्य से: आलोक जैन के अच्छे मित्र
शोक-संदेश
इन बीस सालों के इतिहास में कुछ पल ऐसे भी आये, जो अपने साथ हमारे तीन साथियों को हमेशा के लिए साथ ले गये।
अनिल गर्ग, चंद्र मणि शर्मा एंवम पंकज चतुर्वेदी के परिवारों, मित्रों और हितेषियों को ऍम बी ऍम परिवार की हार्दिक संवेदना।
हम सब उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं।
अनिल गर्ग, चंद्र मणि शर्मा एंवम पंकज चतुर्वेदी के परिवारों, मित्रों और हितेषियों को ऍम बी ऍम परिवार की हार्दिक संवेदना।
हम सब उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं।
हिंदी ज्ञान हॉलैंड से
भाईयों,
हम कौन हैं? हमारी क्या पहचान है? ना हम शुद्ध लिखते हैं, ना हम शुद्ध बोलते हैं। भाषा का सरलीकरण तो समझ में आता है, परन्तु हिंग्लिश क्या है? क्या हम भाषाई आत्महत्या कर रहें हैं?
इंग्लिश सीखना क्या व्यापर के लिए जरुरी है? चीनियों ने तो नही सीखी, फिर भी हमसे दस (और शायाद सो) गुणा व्यापर करते हैं। उनके यहाँ हमारे मुक़ाबले सो गुणा विदेशी निवेश भी है।
ज्ञान क्या होता है, पापा? यह मेरे पुत्र ने पुछा। "जिसे महसूस कर सके, जिसे प्रतिदिन जी सकें और जो हमारी आत्मा का हिस्सा बन जाये ताकी उसे हम शेष उम्र जी सकें।"
यदि ज्ञान मातृभाषा में नहीं है, तो क्या हम ज्ञान आधारित अर्थवय्वस्था बना सकते हैं? यह मेरा प्रथम प्रयास है हिंदी सीखने का सच्चे दिल से। इसलिये ताकी मेरा बेटा हिंदी सीख सके, रामायण पढ़ सके। मैंने बाहर आकर अपनी माता को पहचाना। आगे कोशिश यह है की मेरा बेटा इतनी देर ना करे जितनी मैंने करदी।
शेष फिर जब मैं थोड़ी हिंदी और सीख लूँ।
अमिताभ चौधरी
हम कौन हैं? हमारी क्या पहचान है? ना हम शुद्ध लिखते हैं, ना हम शुद्ध बोलते हैं। भाषा का सरलीकरण तो समझ में आता है, परन्तु हिंग्लिश क्या है? क्या हम भाषाई आत्महत्या कर रहें हैं?
इंग्लिश सीखना क्या व्यापर के लिए जरुरी है? चीनियों ने तो नही सीखी, फिर भी हमसे दस (और शायाद सो) गुणा व्यापर करते हैं। उनके यहाँ हमारे मुक़ाबले सो गुणा विदेशी निवेश भी है।
ज्ञान क्या होता है, पापा? यह मेरे पुत्र ने पुछा। "जिसे महसूस कर सके, जिसे प्रतिदिन जी सकें और जो हमारी आत्मा का हिस्सा बन जाये ताकी उसे हम शेष उम्र जी सकें।"
यदि ज्ञान मातृभाषा में नहीं है, तो क्या हम ज्ञान आधारित अर्थवय्वस्था बना सकते हैं? यह मेरा प्रथम प्रयास है हिंदी सीखने का सच्चे दिल से। इसलिये ताकी मेरा बेटा हिंदी सीख सके, रामायण पढ़ सके। मैंने बाहर आकर अपनी माता को पहचाना। आगे कोशिश यह है की मेरा बेटा इतनी देर ना करे जितनी मैंने करदी।
शेष फिर जब मैं थोड़ी हिंदी और सीख लूँ।
अमिताभ चौधरी
तुम साथ साथ हो ना ?
कभी मिलना कभी खोना
कभी साथ साथ चलना
यही है जिन्दगी का मेला
तुम साथ साथ हो ना ?
कहीँ भीड़, है घनेरी
कहीँ राह है अँधेरी
कहीँ रौशनी की खुशियाँ
कहीँ मछलियाँ सुन्हेरी
कभी सीढ़ियों पर चढ़ना
कभी ढाल पर फिसलना
यही है जिन्दगी का मेला
तुम साथ साथ हो ना ?
कभी चर्खियों के चक्कर
कहीँ शोर बाजे सा
कुछ फिकरे और धक्के
कुछ मुफ़्त बँटा सा
रंगीन बुलबुलों सा
कभी आसमान मैं उड़ना
यही है जिंदगी का मेला
तुम साथ साथ हो ना ?
कहीँ मौत का कुँआ है
कहीँ मश्खरों के जादू
कभी ढ़ेर सारे गुब्बारे
कहीँ मोगरे की खुशबू
कभी जिंदगी को सिलना
कभी दर्द को पिरोना
यही है जिन्दगी का मेला
तुम साथ साथ हो ना ?
आलोक जैन
कृपया ध्यान दें: इस में मेरी भावना कुछ अपने पुराने दोस्तों और दिनों को याद करके लिखी गयी थी। मगर आप लोग यह नहीं सोचना कि मैं कवि बन गया हूँ।
कभी साथ साथ चलना
यही है जिन्दगी का मेला
तुम साथ साथ हो ना ?
कहीँ भीड़, है घनेरी
कहीँ राह है अँधेरी
कहीँ रौशनी की खुशियाँ
कहीँ मछलियाँ सुन्हेरी
कभी सीढ़ियों पर चढ़ना
कभी ढाल पर फिसलना
यही है जिन्दगी का मेला
तुम साथ साथ हो ना ?
कभी चर्खियों के चक्कर
कहीँ शोर बाजे सा
कुछ फिकरे और धक्के
कुछ मुफ़्त बँटा सा
रंगीन बुलबुलों सा
कभी आसमान मैं उड़ना
यही है जिंदगी का मेला
तुम साथ साथ हो ना ?
कहीँ मौत का कुँआ है
कहीँ मश्खरों के जादू
कभी ढ़ेर सारे गुब्बारे
कहीँ मोगरे की खुशबू
कभी जिंदगी को सिलना
कभी दर्द को पिरोना
यही है जिन्दगी का मेला
तुम साथ साथ हो ना ?
आलोक जैन
कृपया ध्यान दें: इस में मेरी भावना कुछ अपने पुराने दोस्तों और दिनों को याद करके लिखी गयी थी। मगर आप लोग यह नहीं सोचना कि मैं कवि बन गया हूँ।
तुम होती तो ...
जो सपना कल रात संजोया
आज सुबह वो कितना खोया
तुम होती तो ...
कुछ हँसते
कुछ बातें करते
कुछ सुनते कुछ अपनी कहते
तुम होती तो ...
कल जाने हम और कहाँ हो
दुनिया की कश्ती में बेठे
ना जाने किस और रवाँ हो
आज शाम
कितनी बेबस थी
तुम होती तो ...
कुछ लड़ते कुछ गप्पें करते
ये फुर्सत पल कितने दिन के
कट जाते यों हँसते खिलते
तुम होती तो ...
साथ बेठ्ते
मन खिड़की के दर खुल जाते
खुली हवा कुछ अन्दर आती
उमस भरे मन को
थोड़ी रहत मिल जाती
तुम होती तो ...
क्या मालुम कि
तुम कैसे हो
बहुत व्यस्त हो
या मेरी तरहा ही गुमसुम
घुटे घुटे हो कुछ तो बोलो
कोई खबर दो
तुम होती तो ...
हाथ थाम कर
साथ बेठ्ते
फिर आँखो की नमी हमारे
सूखे मन को तर कर जाती
जीवन पर चिक्टीं परतें भी
धुल कर चमक खुशीं ले आती
तुम होती तो ...
आलोक जैन
आज सुबह वो कितना खोया
तुम होती तो ...
कुछ हँसते
कुछ बातें करते
कुछ सुनते कुछ अपनी कहते
तुम होती तो ...
कल जाने हम और कहाँ हो
दुनिया की कश्ती में बेठे
ना जाने किस और रवाँ हो
आज शाम
कितनी बेबस थी
तुम होती तो ...
कुछ लड़ते कुछ गप्पें करते
ये फुर्सत पल कितने दिन के
कट जाते यों हँसते खिलते
तुम होती तो ...
साथ बेठ्ते
मन खिड़की के दर खुल जाते
खुली हवा कुछ अन्दर आती
उमस भरे मन को
थोड़ी रहत मिल जाती
तुम होती तो ...
क्या मालुम कि
तुम कैसे हो
बहुत व्यस्त हो
या मेरी तरहा ही गुमसुम
घुटे घुटे हो कुछ तो बोलो
कोई खबर दो
तुम होती तो ...
हाथ थाम कर
साथ बेठ्ते
फिर आँखो की नमी हमारे
सूखे मन को तर कर जाती
जीवन पर चिक्टीं परतें भी
धुल कर चमक खुशीं ले आती
तुम होती तो ...
आलोक जैन
Balwinder Singh "Balli"
One day out of the blue, I received a phone call at about 11.30 PM from a caller saying "Hello Balli, ITS YOUR MITRA DEVENDRA". I was bit surprised to listen to a pure Hindi accent after so many years. I could only recognized once the caller identified him as "LLOYD" and mentioned PET first batch of MBM Engineering College. It was so pleasant to hear from Devendra after 20 years. He indicated that he is launching the MBM 1983 PET 1 Yahoo Group to re-connect one more time, and asked me to share my journey since 1988.
After leaving Jodhpur, I worked for a Construction Company (in Delhi) at Escorts India Limited (Faridabad) for a total about 2 years.
After leaving Jodhpur, I worked for a Construction Company (in Delhi) at Escorts India Limited (Faridabad) for a total about 2 years.
Married to Harpal in 1990 and moved to Canada in 1991. It was not a very good economic time in North America due to sever economic recession and the construction industry was at the fore-fronts. I had to resort to odd jobs to survive and joined University of Waterloo to complete M.E. Those days were tough as I was working nights and going to university during the days. Finally, I finished my M.E. in Geo-environmental Engineering, economy started to improve and God helped me to land a job with a well known consulting company. After working for five years for them they offered me part ownership which I accepted and am still with the same company.
It has been really rewarding as I have worked on some of the high profile jobs such as extensions to CN Tower, and Sky-Dome (some of which you may have heard of) as well as the foundation design for the tallest tower in Toronto. Last year, I was also nominated and selected to serve as Secretary for the CGS (Canadian Geo-technical Society, SOS).
I have been to India about 3 - 4 times since then, but trips were generally limited to family visits except for the last time when I had an opportunity to meet Prem Raj and Bharat Bhushan Ghai.
Some notes on other fronts, I have two Children (Son - Tajinder; and Daughter -Divya).
If anyone of you are planning a trip to this side of the world, please advise. I will be very delighted to host you/your family. The added incentive is that I live only 1 and 1/2 an hour drive from Niagara Falls. Also, Canada is a good country to visit. Not saying it because I live here, I have travelled extensively around the world in last 15 years and the only country which I can call good to live (after of course India where we grew up) is Canada. Hey, its my personal opinion and is not intended to evoke any fiery comments from my friends. I think the main reason is that every one in Canada is an immigrant, some came years and some decades ago, so you belong to it as any body else. Also, south-Asian community is very influential in all walks of life including on the economic, academic and political fronts.
I have uploaded some of my Photographs. It is very interesting to see photographs on the Group page. I urge you all to upload your photos as it jogs our old memories. Specially looking at Devendra, Premraj and Jatav's photo from college days; brought back all those good memories.
Subscribe to:
Posts (Atom)